जोधपुर, राजस्थान: महाकुंभ के सफल आयोजन पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष के सारे अरमानों को ध्वस्त करते हुए महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने स्नान किया है। जो जैसी रूचि और भावना रखता था, वह उसी भावना से महाकुंभ गया। मैंने पहले भी कहा था कि इस बार का महाकुंभ काफी भव्य और दिव्य होने वाला है। इतने करोड़ लोगों के वहां पहुंचने से जो सनातन की एकता का प्रचार देश भर में हुआ है, वह अपने आप में ही महत्वपूर्ण है। राजस्थान विधानसभा पर बात करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सभी को अपने लोकतांत्रिक मर्यादा का सम्मान करते हुए बयान देना चाहिए।
#mahakumbh #kumbh #prayagraj #sanatana #uttarpradesh #rajasthan #rajasthanassembly #vidhansabha
#mahakumbh #kumbh #prayagraj #sanatana #uttarpradesh #rajasthan #rajasthanassembly #vidhansabha
Category
🗞
News