दिल्ली: जन औषधि दिवस के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि आने वाले 1 मार्च से 7 मार्च तक जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। 7 दिनों पर लगातार जन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 7 दिनों तक लगातार जनता को जन औषधि केंद्रों की उपलब्धियों के बारे और जनता को इसके फायदों के बारे में बताया जाएगा। पहले देश में सिर्फ 80 जन औषधि केंद्र थे लेकिन अब हमारी सरकार ने 15000 से अधिक जन औषधि देश को देने का काम किया है।
#janaushadhikendra #anupriyapatel #pmmodi #bjp #janaushadhi
#janaushadhikendra #anupriyapatel #pmmodi #bjp #janaushadhi
Category
🗞
News