दिल्ली: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली में बर्फबारी के बाद फंसे मजदूरों की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत दुखद और चिंताजनक पहलू है, मैं आर्मी और बीएसएफ को धन्यवाद करना चाहूंगा। पूरे हिमालयी भाग में क्लाइमेट चेंज की संवेदनशीलता बहुत बुरी तरह प्रभावित है। इसके विषय में कांग्रेस के कार्यकाल में एक हिमालय मिशन लॉन्च हुआ था। वहीं डोनाल्ड ट्रंप के जेलेंस्की को तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी देने पर हरीश रावत ने कहा कि राजनयिक क्षेत्र में एक बड़ा भारी भूचाल है, इससे आश्चर्य होता है। ये सब चीजें बैकडोर तय हो जाती है लेकिन इससे यूक्रेन की स्थिति और बिगड़ेगी। इसके अलावा उतराखंड में पंचायत स्तर पर ओबीसी आरक्षण तय करने को लेकर आयोग द्वारा सीएम धामी को सौंपी गई रिपोर्ट और उत्तराखंड के नेताओं की राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा से मीटिंग को लेकर भी हरीश रावत ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#harishrawat #congress #uttarakhand #chamoliavalanche #trump #zelensky #ukraine #uttarakhandnews
#harishrawat #congress #uttarakhand #chamoliavalanche #trump #zelensky #ukraine #uttarakhandnews
Category
🗞
News