Distruption at sapna choudhary event in farrukhabad
फर्रूखाबाद। हरियाणा की डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के शो में जमकर हंगाम हुआ है। सपना के शो में जमकर लाठी डंडे चले। यहां तक कि कई दर्शकों चोटें भी आईं है। लेकिन पुलिस डांसरों के साथ फोटो सेशन करती रही और आयोजक के निजी कार्यकर्ता दर्शकों पर डंडे बरसाते रहे। बता दें कि अव्यवस्था भरा यह कार्यक्रम पूरी तरह से सपा नेताओं के इर्द-गिर्द रहा। पूर्व विधायक रामेश्वर यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया तो बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुबोध यादव मंच पर माइक संभालते रहे।
जानकारी के मुताबिक नवाबगंज ब्लाक के सुदूर गांव अचरा खलवारा में एक ठेकेदार ने सपना चौधरी का डांस शो आयोजित कराया। सपना चौधरी के नाम से हजारों की संख्या में दर्शक कई घंटे पहले से जमे रहे। भीड़ बड़ी तो अव्यवस्था बढ़ती चली गई। आयोजक के अपने कार्यकर्ता पूरी तरह से व्यवस्था अपने हाथ में लिए थे।
फर्रूखाबाद। हरियाणा की डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के शो में जमकर हंगाम हुआ है। सपना के शो में जमकर लाठी डंडे चले। यहां तक कि कई दर्शकों चोटें भी आईं है। लेकिन पुलिस डांसरों के साथ फोटो सेशन करती रही और आयोजक के निजी कार्यकर्ता दर्शकों पर डंडे बरसाते रहे। बता दें कि अव्यवस्था भरा यह कार्यक्रम पूरी तरह से सपा नेताओं के इर्द-गिर्द रहा। पूर्व विधायक रामेश्वर यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया तो बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुबोध यादव मंच पर माइक संभालते रहे।
जानकारी के मुताबिक नवाबगंज ब्लाक के सुदूर गांव अचरा खलवारा में एक ठेकेदार ने सपना चौधरी का डांस शो आयोजित कराया। सपना चौधरी के नाम से हजारों की संख्या में दर्शक कई घंटे पहले से जमे रहे। भीड़ बड़ी तो अव्यवस्था बढ़ती चली गई। आयोजक के अपने कार्यकर्ता पूरी तरह से व्यवस्था अपने हाथ में लिए थे।
Category
🗞
News