• 7 years ago
farrukhabad case files against up board district topper nidhi yadav and his father

उत्तर प्रदेश में शिक्षा माफियाओं की जड़े कहां तक है उसका नमूना आपने फर्रुखाबाद की इस खबर के जरिए देखा था। खबर का मर्म कुछ इस तरह था कि जिले की यूपी बोर्ड टॉपर छात्रा ने दो दो बोर्ड व दो जगहों से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। इस मामले में मीडिया की अहम भूमिका रही। लोकल मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिस पर सोया हुआ शिक्षा विभाग नींद से जाग गया उसने दोनों स्कूलों से जांच कर मुकदमा दर्ज करा दिया है। यूपी बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड से एक ही सत्र में परीक्षा देने वाली यूपी बोर्ड की जिला टॉप छात्रा व उसके पिता पर आखिर कार्रवाई हो गई। डीआईओएस की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।

Category

🗞
News

Recommended