जम्मू, जम्मू और कश्मीर: माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस चिड़ियाघर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में फंस गई। पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को जीएमसी अस्पताल भेजा। एसपी सिटी नॉर्थ विवेक शेखर ने बताया, 17 लोग घायल हुए हैं लेकिन सभी की हालत स्थिर है। ड्राइवर अब भी बस में फंसा है। प्रत्यक्षदर्शी वरूण शर्मा ने कहा, पुलिस पहले ही मौके पर थी और घायलों को बचा रही थी।
#Jammu #VaishnoDevi #BusAccident #RescueOperation #JammuKashmir #RoadAccident
#Jammu #VaishnoDevi #BusAccident #RescueOperation #JammuKashmir #RoadAccident
Category
🗞
News