• 7 hours ago
रामपुरा डैम से 4 फरवरी को पार्वती नदी में छोड़े गए पानी ने करीब 35 किमी का सफर तय कर 14 दिन बाद मंगलवार को आष्टा में दस्तक दे दी है। शंकर मंदिर तट स्थित इंटेकवेल के पास पानी पहुंचते ही नगर पालिका ने शहर में तीन दिन से बंद पड़ी सप्लाई को वापस चालू कर दिया है। नल में जल मिलते ही लोगों ने काफी हद तक राहत महसूस की है।

Category

🗞
News

Recommended