• 2 weeks ago
मळ मास खत्म होने को है और एक माह बाद फिर से शादियों की सीजन शुरू हो रही है। इस साल जनवरी से दिसम्बर तक शुभ मुहूर्त सावे भरपूर होने से पूरे साल विवाह आयोजनों की धूम रहेगी। हालांकि बीच में चार माह चौमासा लगने पर विवाह आयोजन पर रोक लगेगी।
पिछले एक माह से शुभ कार्यों पर लगी मळ मास की रोक 14 जनवरी को हट जाएगी। इसके बाद शादी समारोह, मकान मुहूर्त, यज्ञोपवित सहित वि​भिन्न आयोजन हो सकेंगे। ऐसे में बाजार में अभी से ही आयोजन को लेकर तैयारियां नजर आ रही है। जनवरी के सावे को लेकर मळ माह आरंभ होने से पहले ही तैयारियां हो गई थी। 16 जनवरी से पाट बिठाई की रस्म होगी तो इसके बाद 18 जनवरी को पहला सावा है जबकि इसके बाद सावों की धूम आरंभ हो जाएगी। हालांकि कुछ घरों में 16 जनवरी को ही शादी समारोह है।

Category

🗞
News

Recommended