स्वर्णनगरी में सर्दी के पैमाने में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। दिन में धूप तपने के साथ रात में भी सर्दी के तेवरों में नरमी का रुख अचानक फिर बदलने लगा है। सोम व मंगलवार की दरम्यानी रात को ठंडक का असर बढ़ गया और इसके साथ पारा 2.3 डिग्री तक लुढक़ गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम 8.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो गत सोमवार को क्रमश: 24.7 व 10.7 डिग्री रहा था। एक तरफ रात में सर्दी ज्यादा महसूस हुई तो मंगलवार को उसके उलट धूप ज्यादा तल्ख होने से पहने हुए गरम कपड़े चुभने लगे। अधिकतम तापमान में करीब 1 डिग्री की बढ़ोतरी भी हो गई। दोपहर से लेकर शाम तक सडक़ों पर आवाजाही में कमी रही। विशेषकर दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक मुख्य मार्गों व चौराहों तक पर काफी कम लोग व वाहन दिखाई दिए।
Category
🗞
News