• 3 hours ago
स्वर्णनगरी में गत दिनों अच्छी धूप खिलने से लोगों को गर्माहट का अहसास हुआ था, लेकिन रविवार को दोपहर बाद आकाश में बादलों के छाने और धूप के सिमट जाने के चलते ठिठुरन का अहसास बढ़ गया। दूसरी ओर शाम से लेकर रात का समय शहरी व ग्रामीण आबादी के लिए सर्दी के सितम से रूबरू करवाने का रहता है। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 22.7 और न्यूनतम 7.9 डिग्री सै. रहा वहीं गत शनिवार को यह क्रमश: 22 और 7.9 डिग्री रहा था। रविवार की अलसुबह वातावरण में सर्दी का साम्राज्य था, जो धूप निकलने के बाद काफी हद तक मद्धम पड़ा।

Category

🗞
News

Recommended