सागर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठापन की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को शहर के मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जय दादा दरबार परिवार ने 1008 दीप प्रज्ज्वलित किए। आयोजन के प्रारंभ में पं. जयकुमार शुक्ला, पं जयप्रकाश, पं. नितिन कोरपाल ने श्रीराम स्तुति और स्वस्ति वाचन किया। इसके बाद भक्तों के सहयोग से 1008 दीप दरबारियों ने समर्पित किए। इस आयोजन में लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा, डॉ. अंकलेश्वर दुबे, पं अनिल दुबे, टीआई हरीश दुबे, पं. अरूण तिवारी, टीकाराम मुंशी, पलव तिवारी, रामगोपाल लहरिया, श्याम तिवारी, मनीष राजपूत, मदन गोपाल सोनी, रवि कुमार दुबे, रवि रायकवार, राजकुमारी कुर्मी, वंदना तिवारी, ज्योत्सना गौतम, पुष्पराज कुशवाह एवं जयाप्रभा गौतम सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00🎵