जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में गुरुवार की शाम अभिव्यक्ति गरबा तीसरे दिन रंगीली वेशभूषा और निराले अंदाज में नजर आया। जहां जयपुराइट्स गरबे की थाप पर जमकर झूमते दिखे। मां शक्ति की अराधना के साथ शुरू हुई गरबे की भक्ती अपने पूरे उमंग, उत्साह और उल्लास पर रही। जहां बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, लड़के और लड़कियां एक साथ थिरकते नजर आए। हर बार की तरह इस साल भी वीटी रोड, मानसरोवर स्थित हाउसिंग बोर्ड के ग्राउंड पर 16वें दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
Category
🗞
News