• 3 months ago
डूंगरपुर. स्वर कोकिला लता मंगेश्कर की जयंती है। यह दिन उनके गीतों को गुनगुनाने का है। दशकों तक अपनी मधुर सूरों से पूरे विश्व के संगीत रसिकों को मंत्रमुग्ध करने वाली लता मंगेश्कर का डूंगरपुर से भी खास नाता रहा है। डूंगरपुर राजघराने के राजसिंह डूंगरपुर से उनकी मित्रता रही और उनके आग्रह पर ही लता ने राज्यसभा सांसद रहते हुए जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल को २५ लाख रुपए की राशि आवंटित की थी। स्व. हरिदेव जोशी जिला अस्पताल परिसर में बने हुए लता मंगेश्कर हॉल में फिलहाल एआरटी सेंटर संचालित हो रहा है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh
00:30So
01:00You

Recommended