सरहद में चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जैसलमेर पुलिस की डीएसटी टीम ने पुलिस लाइन कच्ची बस्ती में किराये के मकान में रहने वाले आरोपी गुलाबसिंह सोढ़ा के घर दबिश दी और स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। गुजरात के कच्छ का रहने वाले गुलाबसिंह पर पुलिस लंबे कई दिनों से निगरानी रख रही थी। मुखबिर की इत्तला पर पुलिस ने ऑपरेशन मद मर्दन के तहत शनिवार को शहर कोतवाली प्रभारी अल्ताफ हुसैन मय जाब्ते ने आरोपी गुलाबसिंह पुत्र रणजीतसिंह निवासी कच्छ गुजरात हाल निवासी पुलिस लाइन कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जे से 177.43 ग्राम स्मैक जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Category
🗞
News