• last month
जिले का सबसे बड़ा बांगड़ महाविद्यालय, जो आज से 63 साल पहले बना। इसे विश्वविद्यालय में तब्दील करने की आवाज मुखर हो रही है। उसके भवन व कक्षाओं को नया रूप दिया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों को अध्ययन व अध्यापन का बेहतर माहौल मिल सके। कॉलेज में विद्यार्थियों की उपिस्थति अधिक से अधिक हो। इसके लिए कॉलेज में हर विभाग के बाहर उसके व्याख्याताओं के नाम लिखवाए गए हैं। दीवारों का रंग-रोगन करवाया गया है।
हर विभाग के कक्षों को पोस्टर व उससे जुड़ी शिक्षण सामग्री के पोस्टरों से सजाया गया है। जिससे विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर व विषय का बेहतर ज्ञान हो सके। विभागों के कार्यालय में पीजी के पांच से सात विद्यार्थियों के बैठने व अध्ययन कराने की सुविधा दी गई है। हर कक्ष में चॉक से लिखने के बजाय वाइट बोर्ड लगाए गए हैं।

Category

🗞
News

Recommended