• last month
सवाईमाधोपुर. महिलाएं अब घर की देहरी के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर मोर्चा संभालने लगी है। महिला सशक्तिकरण के कई उदाहरण प्रदेश में मिल जाएंगे। ऐसा ही एक उदाहरण जिले के मलारना डूंगर में सामने आया है। यहां ऊषा बैरवा ने यू ट््यूब व अपने परिचित से चप्पल बनाने काम सीखा।
जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ऊषा बैरवा चप्पल बनाकर कर परिवार की जिंदगी संवार रही है। चप्पल बनाने वाली महिला आठवीं पास है। महिला बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए चप्पल बनाती है। पिछले तीन माह में महिला ने एक हजार से अधिक जोड़ी चप्पले बनाई है। इसमें करीब एक लाख रुपए की कमाई हुई है।
यू ट््यूब से चप्पल बनाने का काम सीखा
स्वंय सहायता समूह से जुड़ी ऊषा बताती है कि घर का काम करने के बाद काफी समय बच जाता था। उस फ्री टाइम में उसने सोचा कि कुछ काम किया जाए और अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुधारा जाए। महिला ने अपने परिचित से सलाह ली तो उसने चप्पल बनाने के बारे में बताया। इसके बाद महिला ने यू ट््यूब की मदद ली और चप्पल बनाने का काम सीखा। शुरुआती दिनों में डर लगता कि मशीन कैसे चलूंगी। मशीन में कई हाथ ना कट जाए लेकिन तीन-चार दिन काम करने के बाद लगा की काम कर सकती हूं। इसके बाद महिला ने मशीन खरीदी और चप्पल बनाने का काम शुरू किया।
एक दिन में बनाती हैं 150 जोड़ी चप्पल
मशीन खरीदने के बाद शुरुआत में एक दिन में महिला 30 से 40 जोड़ी चप्पल बना लेती थी। बाद में धीरे-धीरे एक दिन में चप्पल बनाने का आकड़ा भी बढ़ता गया। आज महिला पति का सहयोग लेकर आसानी से 150 जोड़ी चप्पल बना लेती है। राजस्थान में लगने वाले अलग-अलग जगहों व मेलों में भी महिला दुकान लगाती है। महिला चप्पल बनाने के लिए नई दिल्ली से कच्चा माल मंगवाती है।
ऐसे बनाती हैं महिला चप्पल
महिला ने करीब चार महीने पहले चप्पल बनाने की मशीन खरीदी थी। उसके पास चप्पल बनाने के लिए ग्लाइंड मशीन, कटिंग मशीन, चप्पल बनाने का सांचा है। वह सबसे पहले कच्चे माल को मशीन में डालती हैं। सांचा से चप्पल तैयार हो जाता है। दो जोड़ी चप्पल तैयार करने में महिला को करीब 25 मिनट का समय लगता है। उनकी बनाई चप्पल मेलों व दुकानों में बिकती है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00My name is Moosa and my village name is Malandungar
00:03I am a member of BJSANI group
00:05It has been 4 months since I started this shop
00:10When did you join the group?
00:13I joined the group in 2017
00:16When did you start this website?
00:18I have been doing this for 3 months
00:21What were you doing before this?
00:23I did a CRP round before this
00:25I joined the group and did a CRP round
00:28Before joining the group, were you employed?
00:31No, I was unemployed
00:33Now that you are employed, how much do you earn per month?
00:37When I did a CRP round, I used to earn Rs. 32,000 per month
00:42I did a CRP round for 2 years
00:44This is the first time I have started a shop
00:47How is the response?
00:49It is good
00:51What are you making?
00:52I am making slippers
00:54Where are you getting the raw material from?
00:59I am getting it from Delhi
01:01You get it from Delhi and then you make it?
01:04Yes
01:05I get the raw material from Delhi
01:08How much do you sell it for?
01:13I sell it for Rs. 150
01:17It is cheaper than the market?
01:19Yes
01:20Where did you get the money for this?
01:23I used to earn from the CRP round and then I got a machine
01:29And then I started this business

Recommended