चौथकाबरवाड़ा। कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के चलते लोगों में रोष बना है। बार-बार जाम से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सोमवार को व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार में जाम लगा दिया। इसके चलते अब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक जाम नहीं खोलने की चेतावनी दी। मामले को बढ़ता देखकर मौके पर सरपंच सीता सैनी सहित थानाधिकारी हरभनानसिंह मौके पर जाप्ता लेकर पहुंचे। इस दौरान व्यापार मंडल से जाम खोलने को लेकर समझाइश की लेकिन व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार में लगे ठेले व अन्य बेवजह खड़े वाहनों को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे। ऐसे में प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार से ठेले हटवाए तथा आड़े-तिरछे वाहनों को भी हटवाया। इसके बाद व्यापार मंडल ने जाम खोला। थानाधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे व्यापार मंडल सहित आमजन की बैठक बुलाई गई है। जिसमें मुख्य बाजार में जाम से निजात दिलाने की समस्या पर चर्चा की जाएगी।
Category
🗞
News