• last year
Raipur : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित जनादेश परब (Janadesh Parab) में कहा कि आने वाले वर्ष में छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का यह जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष को अटल निर्माण वर्ष (Atal Nirman Year 2025) के रूप में मनाएंगे। सीएम साय ने कहा कि अटलजी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश में सड़कों का जाल बिछाया। उनसे प्रेरणा लेकर हम अपने रजत जयंती वर्ष में अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता में रखेंगे। उसके बाद के तीन वर्षों में भी हम अलग-अलग थीम पर काम करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम जनादेश परब में केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।

Category

🗞
News
Transcript
01:00So, this is what we want to do in the coming year and we want to celebrate Janadesh Parwala
01:07every year from 3rd December to 13th December.
01:10On 3rd December, the Result Ayeris of the Vidhan Sabha 2023 and the people of Chhattisgarh
01:20were sitting in their 54 seats on 3rd December, so we want to celebrate Janadesh Parwala every

Recommended