Nirjala Ekadashi : निर्जला एकादशी आज: गुलाबी नगर में बही धर्म की बयार

  • 4 days ago
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी आज निर्जला (भीमसेनी) एकादशी के रूप में भक्तिभाव से मनाई जा रही है। एकादशी पर आज त्रिपुष्कर योग, शिव योग और स्वाति नक्षत्र का अद्भुत संयोग बन रहा है। कई लोग निर्जल रह कर इस व्रत को कर रहे हैं।