भणियाणा उपखंड क्षेत्र के इन्द्रानगर गांव में मंगलवार को दोपहर एक ट्रैक्टर ट्रॉली विद्युत तारों की चपेट में आ गई। जिससे ट्रॉली में भरी घास में आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई करंट की चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार किसान आईदानराम अपने खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में ग्वार, बाजरा व अन्य फसल एवं घास भरकर ले जा रहा था। इन्द्रानगर गांव के पास कम ऊंचाई पर लगी विद्युत तारों के कारण ट्रॉली चपेट में आ गई। जिससे ट्रॉली में भरी घास ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते घास धूं-धूंकर जलने लगी।
Category
🗞
News