Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/13/2024
विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसलमेर नगर के अंतर्गत लक्ष्मीनाथ बस्ती (दुर्ग शाखा) का पथ संचलन रविवार शाम को स्थानीय सोनार दुर्ग की अखे प्रोल से निकाला गया। पथ संचलन के अंतर्गत स्वयंसेवक सधे कदमों से नगर के विभिन्न भीतरी भागों से होते हुए चैनपुरा पहुंचे। जहां संचलन का समापन किया गया। इस मौके पर पथ संचलन जहां-जहां से गुजरा, सडक़ों व गलियों के दोनों ओर खड़े महिलाओं व पुरुषों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संचलन में शामिल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। इसमें घोषवादकों के दल भी सम्मिलित थे।

Category

🗞
News

Recommended