• last year
सुर संगम कला केंद्र और ग्राम पंचायत रामदेवरा की ओर से ग्राम पंचायत के प्रांगण में गुरुवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जैसलमेर की बिजली के नाम से विख्यात अनु सोलंकी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। उदाराम के तराजू नृत्य, जोधपुर से आए कलाकार तथा बाड़मेर से आए रजनीकांत शर्मा का बाबा के लोक भजन की प्रस्तुति ने मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियां दी, जिसमें तगाराम भील ने अलगोजा की धुन बजाकर सबका मन मोह लिया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00In two minutes, you will be done.
00:02You don't have much time left.
00:08Just in two minutes, you will be done.
00:10Music

Recommended