PM Modi ने कहा, ‘भारत सरकार ने Pali भाषा को Classical Language का दर्जा दिया है’

  • 3 minutes ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस को संबोधित करते हुए कहा, भगवान बुद्ध के अभिधम्म, उनकी वाणी, उनकी शिक्षाएं जिस पाली भाषा में विरासत के तौर पर विश्व को मिली है, इसी महीने भारत सरकार ने उस पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है। इसलिए आज यह अवसर और भी खास हो जाता है। पाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का ये दर्जा, पाली भाषा का ये सम्मान भगवान बुद्ध की महान विरासत का सम्मान है। अभिधम्म धम्म के निहित है, धम्म के मुलभाव को समझने के लिए पाली भाषा का ज्ञान आवश्यक है।धम्म यानी बुद्ध के संदेश, बुद्ध के सिद्धांत और मानव के अस्तित्व से जुड़े सवालों का समाधान।

#PMModi #classicallanguage #Palilanguage #GovernmentofIndia #LordBuddha

Category

🗞
News

Recommended