RBI के फैसलों पर क्या बोले Shivkumar Goyal?

  • 11 hours ago
दिल्ली: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव न करने का फैसला लिया गया। रिजर्व बैंक के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बोनांजा ग्रुप के डायरेक्टर शिवकुमार गोयल ने कहा कि आरबीआई ने जो नए फैसले लिए हैं वह देश के हित में है और उससे इकॉनोमी को फायदा मिलेगा।

#indiaeconomy #economy #india

Category

🗞
News
Transcript
00:00मैं इसको बहुत अच्छे पॉजिटिव वे में देख रहा हूँ क्योंकि जो करन्ट जियो पॉलिटिकल सिट्वेशन है उसमें क्रूड का इंपैक्ट है और उसको देखते हुए और जो हमारी स्टाबिलिटी और ग्रोथ रेट को देखते हुए उन्होंने अभी न्यूट
00:30रखा है वो देश के लिए बहुत अच्छा है और मैं कंटिन्वस स्टाबिलिटी और ग्रोथ देख रहा हूँ। मुझे लगता है कि इसका लिंक सीधा इंफलेशन से है और यदी इंफलेशन रेट उनका कम आया तो रेट कटोती जल्दी आ सकती है पर्टिकुलिली फूड
01:00यदी फूड इंफलेशन भी कंट्रोल में रहा जो की विदिन देर रेंज है तो फिर कटोती जल्दी हो जाएगी। I think right now जो अभी effect हो रहा है वो क्रूड के प्राइस के कारण है जियो पुलिटिकल कंडिशन के कारण। 7.2 जो ग्रोथ रेट है बहुत पॉजिटिव ह
01:30जो हमारा forex reserves भी better होता जा रहा है, inflation under control है, यदी क्रूड प्राइस under control रहती हैं तो growth rate यदी यहाँ पे रहेगा 7.2 या इससे better तो वो देश के लिए बहुत ही अच्छा है।

Recommended