Delhi के Bakkarwala में DDA की 100 फुट चौड़ी, दो लेन वाली सड़क की हालत बेहद खराब

  • 1 hour ago
देश की राजधानी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में DDA की 100 फुट चौड़ी और दो लेन वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। करीब 1 किलोमीटर लंबे हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें कई दिनों से पानी भरा है। इन गड्ढों में दर्जनों ट्रक फंसे हुए हैं, कोई 2 दिन से, तो कोई 10 दिन से। हालत इतनी खराब है कि इन ट्रकों को निकालने का कोई उपाय नहीं हो पा रहा, जिससे दूर-दराज से आए ड्राइवर काफी परेशान हैं। इस सड़क पर हादसे भी आम हो गए हैं। पिछले दो महीनों में कई बार बाइक सवार गिर चुके हैं, ट्रक और टेंपो पलट चुके हैं। हाल ही में एक केमिकल से लदा ट्रक 36 घंटे से फंसा हुआ है, जो चंडीगढ़ से बिजवासन जा रहा था। यह सड़क महाराज सुधांशु महाराज आश्रम रोड के नाम से जानी जाती है और द्वारका एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है, जो हरियाणा और पंजाब की ओर जाता है। पहले सड़क की हालत ठीक थी, लेकिन बारिश के बाद से यह बेहद खराब हो गई है। लोग सरकार और DDA पर ध्यान न देने का आरोप लगा रहे हैं।

#BakkarwalaRoad #Potholes #DDA, #Expressway #Delhi #Chandigarh #Punjab #DDA

Category

🗞
News

Recommended