PM Modi ने बताया Technology की दुनिया में नए भारत की क्या है जिम्मेदारी

  • 4 hours ago
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौसम और जलवायु पर अनुसंधान के लिए तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर और उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा आज का नया भारत विकास और टेक्नोलॉजी में केवल बाकी दुनिया की बराबरी करके संतुष्ट नहीं हो सकता। नया भारत अपने वैज्ञानिक अनुसंधानों से मानवता की सेवा को अपनी जिम्मेदारी मानता है। ये हमारा दायित्व है, अनुसंधान से आत्मनिर्भरता। साइंस फॉर सेल्फ रिलायंस आज ये हमारा मंत्र बन चुका है। इसके लिए हमने डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे कई ऐतिहासिक अभियान शुरू किए हैं। भारत की फ्यूचर जेनरेशन में साइंटिफिक टेंपर मजबूत हो इसके लिए स्कूलों में दस हजार से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब भी बनवाई गई हैं।

#pmmodi #paramrudrasupercomputers #supercomputers #pmmodivideoconferencing #scienceandtechnology

Category

🗞
News

Recommended