• 3 months ago
राजगढ़़/सकट ञ्च पत्रिका. थाना क्षेत्र के नीमला-सकट सडक़ के मध्य मोतीवाड़ा गांव के माली बास में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दूसरी बाइक सवार दम्पती गम्भीर घायल हो गए।
थाने के एएसआई सूरजमल ने बताया कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के मुण्डिया निवासी लखपति (35) पुत्र कालूराम सैनी व उसकी पत्नी राजन्ती सैनी (32) देवती बांध की पाल स्थित हनुमानजी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर बाइक पर मोतीवाड़ा गांव की कुट्टी की तलाई में अपनी बहन से मिलने जा रहा था। मोतीवाड़ा निवासी दुर्गाप्रसाद गोस्वामी (32) पुत्र चिरंजी लाल गोस्वामी बाइक पर राजगढ़ से घर लौट रहा था। रास्ते में मोतीवाड़ा के माली बास में दोनों बाइक की टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार दम्पती सहित तीन गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां दुर्गाप्रसाद गोस्वामी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राजन्ती सैनी व उसके पति लखपति सैनी को गम्भीर अवस्था में राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Category

🗞
News

Recommended