• last year
अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आज अजमेर दरगाह शरीफ में एक बड़ी देग में 4000 किलो शुद्ध शाकाहारी मीठे चावल बनाए जाएंगे। चावल पकाने की प्रक्रिया रात 10 बजे शुरू होगी। यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दरगाह में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी देग, जिसका व्यास 37 फीट है, में 4800 किलो तक मीठे चावल पकाए जा सकते हैं। यह देग सात धातुओं के मिश्रण से बनी है और इसका किनारा इस तरह से बनाया गया है कि खाना पकाते समय यह गर्म नहीं होता। इस अनूठी देग को 1568 में मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद दरगाह शरीफ को भेंट किया था।
#ModiBirthdayCelebration #AjmerDargahEvent #SweetRiceForPM #ModiAt73 #ModiAt74

Category

🗞
News

Recommended