सुंधामाता तीर्थस्थल में शनिवार सुबह आफत की बरसात हुई। सुबह 7-9 बजे के बीच एक घंटे मूसलाधार बरसात से तीर्थ स्थल पर झरने उफान पर बहे। झरने में बहने से एक डुंगरपुर जिलेे के महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। उसका शव सीढ़ियों की रैलिंग पर लटका हुआ मिला। जबकि तीन जनों को पुलिस व स्थानीय दुकानदारों ने रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पर एडीएम दौलतराम चौधरी, डीएसपी अन्नराजसिंह राजपुरोहित, जसवंतपुरा थानाधिकारी प्रतापसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00That's all I'm going to say, I'll see you in a minute, I'll be right back.