सीमा सुरक्षा बल की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रैली निकाली गई। पोकरण रोड स्थित बीएसएफ के 87वी वाहिनी के परिसर से उप समादेष्टा महेंद्र सिंह के नेतृत्व में रैली का आगाज किया। हाथों में तिरंगा फहराते हुए भारी संख्या में जवानों और ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान जवानों ने पैदल, दुपहिया वाहनों और बड़े वाहनों में शामिल होकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। परिसर से रैली शुरू होकर पोकरण रोड़, बीकानेर रोड और रामदेवरा रोड़ सहित आसपास के इलाके में घूमी और हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।
Category
🗞
News