• 5 months ago
सावन मास के दूसरे सोमवार को जैसलमेर में भगवान शिव का बादलों ने जलाभिषेक किया। सावन के पहले सोमवार को भी शहर में बारिश हुई थी। तेज गति की बारिश ने शहरवासियों का तन-मन हर्षित कर दिया। दिन भर उमस के कारण उन्होंने जितना पसीना बहाया, उसका पारितोषिक उन्हें मूसलाधार गति से आई आधे घंटे से ज्यादा की बारिश से मिल गया। शहर के सभी निचले क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। हनुमान चौराहा, गांधी चौक, अमरसागर प्रोल के बाहर आदि क्षेत्रों में सडक़ों पर पानी की चादर चली। जिसमें से गुजरना वाहन चालकों के लिए मुसीबत साबित हुआ।

Category

🗞
News
Transcript
00:00The public square is the main shopping ꒰ᴗ₴ᴗᴗ ᴡᴏᴛᴏᴛᴏᴛᴏ ꒱ᴀᴛᴘᴑᴇᴇᴏ ᴄᴍᴍᴇᴏᴢᴄᶦ ᴌᴇᴏᴀᴛᴏᴏ ᴀᴬ ᴗᴀᴏᴛᴏᴀᴛᴀꜱᴜᴜ ʀᴬᴀᴘᴗᴇᴏ ᴀᴥᴠᴛᴅᴀᴛ ʀᴄᴇᴏᴛᴇᴏᴛ�

Recommended