• last month
स्वर्णनगरी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। देव दीपावली पर हर मंदिर दीपों की ज्योति से जगमगाता नजर आया। जीवणीयाई हिंगलाज मंदिर और गजटेड हनुमान मंदिर बिजलीघर भी आकर्षण का केंद्र रहे। शाम को जीवणीयाई हिंगलाज मंदिर में दीपमालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी किशन महाराज ने बताया कि प्रातःकालीन मंगला आरती के बाद बालाजी महाराज का श्रृंगार किया गया।

Category

🗞
News
Transcript
00:00🎶

Recommended