Agniveer Yojna को लेकर मेजर जनरल (रि) Pramod Sehgal ने केन्द्र सरकार को दी सलाह
सदन में राहुल गांधी ने कहा की सरकार अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं को चक्रव्यूह में फंसा रही है इस पर रिटायर्ड मेजर जनरल ने कहा, यह जो अग्निवीर योजना है देश के साथ और युवाओं के साथ धोखा है। आज एक अच्छे सैनिक को तैयार करने में 7 से 8 साल लग जाते हैं। हमारे जो सैनिक है उसमें जब तक रेजीमेंट की भावना मजबूत ना हो वह लड़ाई में उतना सफल नहीं हो सकती। आज युवा ज्यादा घबराए हुए हैं। विपक्ष और देशवासियों का हक बनता है कि वो सवाल करें और सरकार की हर नीति पर सवाल उठाएं। एक ऐसी योजना जो देश की सेवा से जुड़ी है, देश की सुरक्षा से जुड़ी है। इस योजना को लेकर संसद में बहस की जाए। एक पार्लियामेंट कमेटी बनाई जाए और इस पर विचार करें या इस पर इंप्रूवमेंट करें।
#PramodSehgal #Agniveer #Congress #BJP #IndianArmy #AgniveerYojna
#PramodSehgal #Agniveer #Congress #BJP #IndianArmy #AgniveerYojna