NITI Aayog की बैठक के Boycott करने को CM Mamata Banerjee ने सही ठहराया

  • last month
नीति आयोग की बैठक में खुद को न बोलने देने का आरोप लगाकर उसका बहिष्कार करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा मानना है कि राज्य और केंद्र के बीच हमेशा सहयोगात्मक संबंध होने चाहिए। विकास में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए, कोई नहीं गया। मैंने सोचा कि मैं सबके लिए बोलूंगी। 2-3 मिनट में मैं सबके बारे में बोल सकती हूं। एनडीए के सहयोगियों को ज़्यादा और दूसरों को कम समय दिया गया। अगर आप राज्यों को पंगु बना देंगे तो केंद्र भी पंगु हो जाएगा। मैं बोल रही थी तो वे लगातार घंटी बजा रहे थे। कुछ लोग 15-20 मिनट तक बोले, मेरा भाषण शुरू होने के करीब 5 मिनट के बाद उन्होंने मुझे रोक दिया। मैंने बहिष्कार करके अच्छा काम किया है।

#mamatabanerjee #cmmamata #westbengal #nitiaayogmeeting #tmc #centralgovernment

Recommended