Guna में छात्र को Sanskrit श्लोक बोलने से रोके जाने पर मंत्री Dharmendra Lodhi ने दी प्रतिक्रिया

  • last month
मध्य प्रदेश के गुना के एक स्कूल में संस्कृत भाषा में श्लोक बोलने को लेकर शिक्षक द्वारा छात्र का माइक छीन लेने के मामले में राज्य के धर्मस्व और सांस्कृतिक मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है जिसमें इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र द्वारा संस्कृत में श्लोक बोलने पर उसको रोका गया और उसका माइक छीनकर उसे इंग्लिश और हिंदी में बोलने के लिए कहा गया। इस पूरे मामले की हम घोर निंदा करते हैं क्योंकि हमारे देश में संस्कृत भाषा और इस देश की संस्कृति का विशेष महत्व है। इस पूरे मामले पर संबंधित टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे मामले निकल कर सामने आते हैं तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

#Madhyapradesh #gunanews #Gwaliornews #Sanskritlanguage #mpnews #ministerdharmendrabhavsinghlodhi

Recommended