Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा, ‘बजट में SC/ST की बात ही नहीं की गई’

  • last month
मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। बजट भाषण के बाद तमाम वर्गों, राजनेताओं, वित्तीय संस्थानों, अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बजट में एससी एसटी का नाम ही नहीं है। बजट में गरीबों और दलितों को नजरअंदाज किया गया। जातीय जनगणना की बात नहीं की गई, सारा देश महंगाई से तड़प रहा है। उसका कोई जिक्र ही नहीं है और मध्यमवर्ग को भी खुश नहीं किया।

#Unionbudget2024 #parliamentbudgetsession #financeminister #Nirmalasitharaman #modigovernment3.0 #mallikarjunkharge

Recommended