J&K Chambers Of Commerce के Arun Gupta ने Budget को लेकर की PSU UNIT की मांग

  • last month
23 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं मोदी सरकार के इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। इस पर जम्मू कश्मीर के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के अरूण गुप्ता ने कहा कि माननीय वित्त मंत्री ने बजट में हर एक सेक्टर को टच किया। डिफेंस, एग्रीकल्चर, एजुकेशन के लिए बहुत सारा कुछ रखा। हमारा यह फोकस है की लोकल जम्मू में कामकाज लगातार कम होता जा रहा है। ट्रेन कश्मीर जा रही है, कटरा जा चुकी है। धीरे-धीरे आने वाले दिनों कश्मीर पांच घंटे का रन रहे, तो हमारा फोकस है कि यहां पीएसयू एक यूनिट एस्टेब्लिश किया जाना चाहिए। यहां पर कॉरपोरेट हाउस नहीं हैं। अभी हमें यहां पर एम्स दिया गया। जो छोटी-छोटी इंडस्ट्रीज है जो आज बंद हो गई जो पैकेज अनाउंस किया है वह सिर्फ कन्फाइंड है। यहां सिर्फ पिलग्रिम टूरिस्ट आता है ज्यादा से ज्यादा यहां पर ठहराव करवाने के लिए कहीं टूरिस्ट डेस्टिनेशन को एस्टेब्लिश करना पड़ेगा।

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #Jammukashmir

Recommended