Jammu Province Taxi Union Fedration के Indrajeet Sharma को बजट से विशेष पैकेज की आस

  • last month
23 जुलाई को वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं मोदी सरकार के इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। इस पर जम्मू कश्मीर के जम्मू प्रोविंस टैक्सी यूनियन फेडरेशन के इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि हम उम्मीद लगाए बैठे हैं और उम्मीद पर ही दुनिया चलती है। हमारी यह रिक्वेस्ट है वित्त मंत्री से टैक्सी यूनियन खत्म हो रही है, वह भूखमरी के कगार पर है। महंगाई चरम सीमा पर और जो काम धंधा है वह बिल्कुल चौपट हो रहा है। टैक्सी यूनियन जो है वह टूरिज्म पर डिपेंड है। एक पैकेज टैक्सी इंडस्ट्री को दिया जाए जिसका रेट का इंटरेस्ट 2 से 3% प्रतिशत हो। पहले भी सरकार होना टूरिज्म को बढ़ावा दिया जो बेरोजगार है उन्हें रोजगार मिले।

#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #Jammukashmir

Recommended