Delhi में जल संकट पर Manoj Tiwari ने CM Kejriwal से पूछा कहां है, 'विधानसभा का स्पेशल सेशन?'

  • 2 days ago
दिल्ली में बढ़ते जल संकट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा गिरते भूजल स्तर की क्या अरविंद केजरीवाल अपने चिंता की है? । दिल्ली की आने वाली पीढ़ी आपको माफ़ नहीं करेगी , आप ने पीने का पानी आम आदमी के नसीब से खींचने का जो ये षड्यंत्र कर टैंकर माफिया को सरेंडर कर दिया है. इसके लिए दिल्ली के हर नागरिक को सोचने और कुछ करने की जरूरत है। लगातार गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा विकल्प रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी है पर आप सिर्फ़ प्रचार और ब्लेम गेम करते रहे है. उन्होंने कहा आज यमुना जी भी सुखी है सिर्फ़ नालों का पानी बह रहा है, और आपके चमचे भी बहाने ही कर रहे हैं, मनोज तिवारी ने पूछा कहाँ गया आपका विधानसभा का स्पेशल सेशन ? अब नहीं करोगे जब दिल्ली तप रही है और आप जेल से सीएम पद की लालच में दिल्ली को तड़पा रहे हो. उन्होंने कहा दिल्ली जल्द ही जागेगी और ऐसे झूठों का अंतिम समय नजदीक है.

#Water Crisis #Manoj Tiwari #BJP #AAP #Aam Aadmi Party #Delhi Politics #Yamuna #Water Shortage #Water Tanks #AAP Politiciation #Arvind Kejriwal #Jail Se Sarkar