महेश नवमी पर उमड़ा आस्था का ज्वार, बही धर्म की बयार

  • 7 days ago
आस्था का ज्वार तो धर्ममयी माहौल में उल्लास से परिपूर्ण युवा, माहौल में गूंजते भक्ति संगीत, उसके साथ सुर में सुर मिलाते जन और हर किसी को रिझाती मनमोहक झांकियां..। जैसलमेर में शनिवार को आस्था, श्रद्धा व भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला। मौका था महेश नवमी पर्व के आयोजन का। इस उपलक्ष्य में जैसलमेर माहेश्वरी समाज की ओर से शोभा यात्रा निकाली गई, वहीं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माहेश्वरी नवयुवक अध्यक्ष विजय डांगरा व मंत्री तरुण गोलकिया ने बताया कि शनिवार सुबह गड़ीसर बगेची से शोभायात्रा का आगाज किया गया। शोभायात्रा आसनी रोड, गुलासतला रोड, गोपा चौक, मुख्य बाजार, गांधी चौक, ग्रामीण बस स्टैण्ड होते हुए कलाकार कॉलोनी स्थित माहेश्वरी सदन पहुंची।