रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त का संग्रहण

  • 7 days ago
प्रतापगढ़: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा प्रतापगढ़ और रेडक्रॉस समिति शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 40 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
शिविर के प्रारंभ में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी दायमा ने भारत माता और विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वंदेमातरम के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ओ पी दायमा और परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुधीर वोरा ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इसके बाद परिषद परिवार से गोपाल पाटीदार, यशोदा पाटीदार, नानुराम लबाना, सुनील भट्ट, जितेंद्र शर्मा, विशाल गांधी, जाकिर हुसैन आदि ने अपने मित्रों और मिलने वालों ने मिलाकर 40 यूनिट रक्तदान किया। परिषद अध्यक्ष गोपाल पाटीदार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सचिव नानूराम लबाना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद परिवार के महेश व्यास, रेखा वोरा आदि उपस्थित रहे।