Andhra Pradesh के CM Chandrababu Naidu ने Tirumala में प्रशासनिक फेरबदल के दिए संकेत

  • 15 days ago
आंध्र प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शपथग्रहण के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की है कि वे तिरुमला से ‘प्रशासनिक सफाई’ की शुरुआत करेंगे। मंदिर का दौरा करने के बाद उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने और तिरुमला में हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। जिसमें पिछली सरकारों के कार्यकाल में समस्याओं का सामना करना पड़ा था। नायडू ने गरीबी मुक्त समाज के लिए अथक प्रयास करने और आंध्र प्रदेश को भारत का नंबर एक राज्य बनाने का दावा किया। उन्होंने बदमाशों व अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन में जवाबदेही और पारदर्शिता की शपथ ली।

#Chandrababunaidu #tdp #Andhrapradesh #Tirumala #tirupatidevasthanam #chandrababunaiduspeech #tirupatiadministration