सर्टिफाइड फाधर - मधर

  • 2 days ago
सर्टिफाइड फाधर' होने का मतलब यह है की बच्चों को डाँटने पर भी उनको हमारी तरफ से प्रेम लगना चाहिए। इसके लिए समझ और आचरण दोनों का अंतर समझना जरुरी है। प्रेम की शुरुआत ही यहिं होगी जब हम बच्चों को बिना आग्रह रखे, सही समज देने पर ध्यान देंगे। क्रिया, यानि आचरण डिस्चार्ज है और उसको बदलना मुशकिल है। सही समझ देकर हमें उनको अपने पुरुषार्थ के दम पर आगे बढ़ने देना चाहिए।आचरण के लिए टोकने करने से हम उनको दुखी करके अपने संबधो में भेद खड़ा कर देते है।