• 6 months ago
लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सीमांत जैसलमेर में लोग मंगलवार को जबर्दस्त ढंग से उत्सुक बने दिखाई दिए। शहर से लेकर गांवों तक में सबकी जिज्ञासा देश की नई सरकार के लिए हुए चुनाव के नतीजों को जानने के प्रति दिखाई दी। लोगों ने मंगलवार सुबह 8 बजे से ही अपने घरों में टीवी सेट्स के आगे एक तरह से लंगर डाल दिया और जमकर बैठ गए। दूसरी तरफ शहर में चाय की दुकानों व थडिय़ों से लेकर सार्वजनिक उठ-बैठ के तमाम स्थानों पर लोगों का सारा ध्यान चुनाव परिणामों पर रहा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00 [INAUDIBLE]
00:10 [BLANK_AUDIO]

Recommended