इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी पर विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से किसानों की ओर से दिया जा रहा बेमियादी धरना मंगलवार को भी जारी रहा। किसानों की ओर से जैसलमेर जोन का पूरा सिंचाई पानी दिलाने, सरकारी दर पर मूंगफली की तुलाई शुरू करने, बीमा कंपनी की ओर से 2022-23 की रबी की फसल के खराबे की क्लेम राशि से वंचित किसानों को क्लेम राशि दिलाने की मांग की जा रही है। जीरो आरडी पर दूसरे दिन धरना स्थल पर नहरी इलाके से सैंकड़ों की संख्या में किसान विभिन्न साधनों से पहुंचे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00What are you doing?
00:02Where is the coat?
00:04I am putting the coat.