किसी बात पर फूटा ऐसा गुस्सा कि हिरणों में छिड़ गई जंग, दोनों ने देर तक दिमाया दमखम...चांदनी रात में निकले वन्यजीव तो आए निगाह में

  • 13 days ago
कोटा. वन विभाग की ओर से क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीव गणना सम्पन्न हो गई। वन्यजीव विभाग व मंडल वन के अंतर्गत वन क्षेत्रों मेें दिन-रात वन्यजीवों की गिनती की गई। अलग अलग क्षेत्रों में कहीं भालू तो कहीं पैंथर, कहीं जंगली सुअर नजर आए। इस दौरान वाटर हॉल्स पर आने वाले वन्यजीवों को गिना गया। इसके लिए ऊंचाई पर आवश्यकतानुसार मचानें बनाई गई, जहां से वाटर पाइंटों पर आने वाले वन्यजीवों को गिना गया। एक वाटर पाइंट के पास तो दो हिरणों में पता नहीं किरी बात पर ऐसी जंग छिड़ी कि देर उनमें झगड़ा चला।

Recommended