• 5 years ago
Shweta transgender was collecting money but she was male in Mau

Mau News, मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आदमी से किन्नर बनने की एक व्यक्ति की कहानी सामने आई है। इस बात का खुलासा युवक की पत्नी ने किया है। फर्जी किन्नर की पत्नी और उसके बेटे ने कोतवाली में आकर मारने-पीटने और उसके किन्नर न होने का प्रमाण भी दिया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मऊ में रहकर 19 साल से लोगों के घरों में बच्चा पैदा होने पर बधाई मांगने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा यह व्यक्ति दरअसल बलिया जनपद के नगरा का रहने वाला सुरेन्द्र है। जिसको लोग श्वेता किन्नर के नाम से जानते हैं। बता दें कि सुरेंद्र अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर मऊ जिले में किन्नर बनकर लोगों के घरों में बधाई देने के नाम पर अवैध वसूली करता था।

Category

🗞
News

Recommended