सीहोर के जावर तहसील के ग्राम कान्याखेड़ी कुरावर के जंगल में आग लग गई। आग का कारण बिजली फाल्ट बताया जा रहा है। आग से लगभग 21 बीघा जमीन की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने बहुत कोशिश की आग पर काबू पाने की लेकिन आग फैलती चली गई और फसल जलकर राख हो गई।