23 साल की Nancy Tyagi से फिर इम्प्रेस हुआ सोशल मीडिया, वीडियो हुआ वायरल

  • 15 days ago
इन दिनों नैन्सी त्यागी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। नैन्सी केवल 23 साल की हैं और खुद की बनी ऑउटफिट से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में लाइमलाइट में आ चुकी हैं। नैन्सी का लॉन्ग ब्लैक ड्रेस में एक वीडियो भी सामने आया है, जो की कान्स में उनके तीसरे दिन का लुक है। इस बेहतरीन ऑउटफिट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

Recommended