• 6 years ago
Girl found with lover hanging on tree in Kannauj

कन्नौज के इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के रिहुआ गांव के रहने वाले मुन्ना लाल अपनी दो बेटियों की शादी 16 अप्रैल को कर रहे थे जिसमें उनकी बड़ी बेटी क्रान्ति की शादी संजीत के साथ और दूसरी छोटी बेटी कोमल की शादी रछपाल के साथ कर रहे थे। पूरे घर में शादी की तैयारियां चल रही थी कि तभी क्रान्ति और उसके प्रेमी दीपू का शव सुबह पेड़ से लटका मिलने से हड़कम्प मच गया।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतरवाया। पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि मृतका की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी वजह से इन दोनों से यह कदम उठाया। दोनों मृत अवस्था में एक पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Category

🗞
News

Recommended